प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? और कौन-कौन से इस योजना के लाभ है ?
कोरोना संकट के समय भारत सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए 'गरीब कल्याण पैकेज' की घोषणा 26 मार्च, 2020 की थी ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रहे और जरुरतमंदों को लाभ दिया जा सके. इसके तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है !
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से होने वाले लाभ और पंजीकरण, इत्यादि के बारे में आज हम विस्तार से जानेगे !
1- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार 80 करोड़ गरीबों को अगले तीन महीने तक हर माह 5 किलो गेहूं व चावल और पसंद की 1 किलो दालें मुफ्त उपलब्ध कराएगी. गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा का मुख्य उद्देश्य निर्धनतम लोगों के हाथों में भोजन एवं पैसा देकर उनकी मदद करना है, ताकि उन्हें आवश्यक आपूर्ति या वस्तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
2-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित कोरोना राहत 'गरीब कल्याण पैकेज' के अनुसार:
- बैंक शाखाओं को खोलने का प्रावधान.
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण कोष में लगभग 3.5 करोड़ पंजीक्रत श्रमिक हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को राहत प्रदान करने के लिए 31,000 करोड़ रुपये के धन का उपयोग करने के आदेश पारित किए हैं. दिए गए लिंक पर से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है..
उत्तर-प्रदेश : भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों को जिनकी संख्या 35 लाख ( जिनमे 20 लाख से अधिक निर्माण श्रमिक और 15 लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों को एक 1000 रु./ माह की पहली क़िस्त मिल चुकी है ) और सरकार के आदेशनुसार अभी दो महीने और यह राशि सभी पंजीकृत श्रमिकों को दी जाएगी ! ऐसे ही सभी राज्यों में यह राशि प्रदान की जा रही है ! हाँ कुछ राज्यों में यह राशि 1000 रु.से बढाकर भी दी जा रही है!
PMGKY (अन्न योजना) के तहत लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को कवर किया जाएगा. इसके तहत सभी को पहले से जो कुछ भी मिल रहा है, उसके अतिरिक्त 5-5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा. ये उस पर निर्भर करता है की वो चावल लेता है या गेहू. कोरोना के संकट में प्रोटीन की महत्ता को देखते हुए सरकार अगले तीन महीनों के लिए प्रत्येक घर को उनकी पसंद की 1 किलो दाल भी उपलब्ध कराएगी. और राज्य सरकार की तरफ से आप जो पहले की तरह 5 किलो /यूनिट के हिसाब से ही राशन मिलता था उसी क्रम में प्राप्त होगा ! राज्यों की तरफ से भी पंजीकृत श्रमिकों - निर्माण श्रमिक और मनरेगा श्रमिकों को उनके यूनिट के हिसाब से मुफ्त राशन मिलेंगे ! कुछ राज्यों में मुफ्त राशन मिलने लगा है ! बाकि सभी राज्यों में 15 अप्रैल से मिलना स्टार्ट हो जायेगा ! आप भी अपना राशन कार्ड दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है!
https://youtu.be/-RtjH6RBRno राशन कार्ड ऑनलाइन लिंक
PM-KISAN योजना के माध्यम से, किसानों को हर साल ₹6000 मिल रहे हैं. अप्रैल 2020 में इसकी पहली किस्त 2000 रूपये सरकार द्वारा खाते में डाल दी जाएगी. अनुमान है कि लगभग 8.69 करोड़ किसानों को इससे तुरंत लाभ होने की उम्मीद है.
मनरेगा- सरकार को उम्मीद है कि मनरेगा के जरिए लगभग 13.62 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. PMGKY के तहत 1 अप्रैल, 2020 से मनरेगा मजदूरी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ने से प्रत्येक श्रमिक को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा.
पेंशन - अगले तीन महीनों के लिए, दिव्यांग, गरीब वरिष्ठ नागरिक यानि (बृद्धा पेंशन) , विधवाओं को मिलने वाली विधवा पेंशन को 500रु./माह से बढाकर, ₹1000 दिए जाएंगे
स्वयं सहायता समूह: 63 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से संगठित महिलाएं 85 करोड़ परिवारों को आवश्यक सहयोग देती हैं. कोलैटरल मुक्त ऋण देने की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी
उज्ज्वला योजना लाभार्थी -गरीबी रेखा से नीचे की आबादी यानी लगभग 3 करोड़ परिवारों को तीन महीने के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.
जनधन खाता धारक-जन धन खाताधारक जो लगभग 40 करोड़ महिलाएं हैं, उन्हें अपने घरों के खर्चों को चलाने के लिए अगले तीन महीनों के लिए 500 रूपये प्रति माह की अनुग्रह राशि दी जाएगी. लोगों को 1 अप्रैल, 2020 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है.
9 अप्रैल के बाद, प्रधानमंत्री जन धन खाता धारकों के लाभार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन राशी निकाल पाएंगे
0 comments:
Post a Comment